ए श्रेणी के अलवर जंक्शन पर रात की सुरक्षा भगवान भरोसे



अलवर.।जयपुर रेलवे मण्डल में जयपुर के बाद सबसे अधिक आय देने वाले ए श्रेणी के अलवर जंक्शन की रात के समय सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे रहती है। रात 10 बजे अलवर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक व दो का जायजा लिया। दोनों ही प्लेट फार्म पर आरपीएफ व जीआरपी सिपाही नजर नहीं आए। प्लेट फार्म नम्बर एक के मुख्य गेट पर लोग खुलेआम आ जा रहे थे। मुख्य द्वार पर यात्रियों के टिकट चैक करने के लिए रेलवे जांच दल का कोई कर्मचारी नहीं था। प्लेट फार्म पर कुत्ते घूम रहे थे। चारों तरफ गंदगी का आलम दिखा।प्लटफार्म पर बैठने के लिए पर्याप्त बैंच नहीं होने के कारण यात्रियों को जमीन पर बैठने व सोने की मजबूरी दिखी। इतना ही नहीं पूछता खिड़की पर भी कर्मचारी नहीं मिला। इस कारण यात्री ट्रेनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए परेशान दिखे। अलवर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक स्थित कैंटीन में 50 रुपए की थाली देने का प्रावधान है। लेकिन कैंटीन पर खानपान सामान की रेट लिस्ट नहीं लगी मिली।

रात के समय स्टेशन पर पीने के लिए साफ व ठंडे पानी की सुविधा का अभाव दिखा। दोनों प्लेटफार्म पर गंदगी व बैठने के लिए बैंच नहीं है। रेलवे प्रशासन को यात्री सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।
स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाना चाहिए, जिससे वे फिर से गंदगी नहीं फैला सके। स्टेशन को साफ रखना सभी की जिम्मेदारी है। इसके अलावा प्लेट फार्म की संख्या बढऩी चाहिए।