विराट कोहली की एक पोस्ट ने बढ़ा दी फैंस की चिंता,पढ़ें खबर
लॉयन न्यूज,नेटवर्क,26 नवम्बर। हमेशा बल्ले से धमाल मचाने वाले विराट कोहली ने आज एक पोस्ट से अपने फैंस की चिंताए बढ़ा दी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार दोपहर करीब 11 बजे एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो में कोहली हाथ में बल्ला थामे पवेलियन की ओर जाते नजर आ रहे थे। उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल पर लगी इस पोस्ट के बाद फैंस को लगा कि विराट कोहली संन्यास ले रहे हैं।
कोहली के इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- 10 सेकेंड के लिए डरा ही दिया। ऐसा लगा कि रिटायरमेंट की न्यूज है। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा- ढंग की पिक्चर यूज किया करो, सुबह-सुबह हार्ट अटैक आ जाता। विराट ने इंस्टाग्राम समेत ट्विटर और फेसबुक पर यही पोस्ट शेयर की। इस पर एक फैन ने लिखा- पहले मुझे लगा था खतरनाक आर वर्ड (आर से रिटायरमेंट) आने वाला है। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा- भाई मुझे लगा टी-20 रिटायरमेंट अनाउंसमेंट था।
दरअसल विराट कोहली ने टीम इंडिया की जर्सी में हाथ में बैट थामे हुए पवेलियन लौटने की फोटो पोस्ट की। यह 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच की फोटो है। इस मैच में कोहली ने 53 बॉल पर नाबाद 82 रन की पारी खेल कर टीम इंडिया को हारता हुआ मैच जिताया था। इस पोस्ट पर कोहली ने लिखा – 23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा स्पेशल रहेगा। ऐसी एनर्जी इस मैच से पहले क्रिकेट के मैदान पर मैंने कभी महसूस नहीं की थी। खैर कोहली ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा तो नहीं की। लेकिन, उनकी पोस्ट ने करोड़ों फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं।
October 23rd 2022 will always be special in my heart. Never felt energy like that in a cricket game before. What a blessed evening that was ?? pic.twitter.com/rsil91Af7a
— Virat Kohli (@imVkohli) November 26, 2022