अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी, ट्रक सहित सात करोड़ 75 लाख रुपए का गांजा जब्त


बीकानेर होते हुए आगे जाने वाला था अवैध नशा
लॉयन न्यूज नेटवर्क। नागौर जिले में पादूकलां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में रखे प्लास्टिक के कट्टों में गांजा भरा हुआ है। पुलिस ने जब कट्टों की तलाशी ली तो पुलिस हैरान रह गई। ट्रक में रखे गांजे की बाजार कीमत करीब 7 करोड़ 75 लाख रुपए बताई गई है। अवैध मादक पदार्थ की इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद पुलिस ने माल को जब्त कर लिया और अवैध परिवहन कर रहे ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते दो महीने में नागौर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा, गांजा और एमडी जब्त करने की कार्रवाई हुई है। आज पादूकलां थानाधिकारी सुनील चौधरी ने अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ के जरिए पूरे रैकेट की निशानदेही की जा रही है। सल्फेट पाउडर की आड़ में आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे हैं।
पादूकलां थानाधिकारी सुनील चौधरी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाने के सामने हाईवे पर नाकाबंदी की थी। संदिग्ध ट्रक आया तो रोका और तलाशी ली। ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि आंध्रप्रदेश से माल लेकर आ रहे थे और नागौर, बीकानेर होते हुए आगे जा रहे थे। माल की डिलीवरी को लेकर कोई जानकारी नहीं थी, इतना ही ऑर्डर मिला था कि आगे तस्करों के साथी खुद ट्रक को रिसीव कर लेंगे। ट्रक की तलाशी में 45 कट्टों व 25 पैकेट में भरा 1547 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी ट्रक ड्राइवर पूरणमल डांगी और झालावाड के दीप सिंह को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि गिरफ्तार हुए ड्राइवर की कॉल डिटेल के आधा पर तस्करों का रैकेट खंगालने में जुटी है।