बीकानेर पहुंचने पर सरजूदास महाराज का भव्य स्वागत



कुंभ में 40 दिन श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व निवास की
लॉयन न्यूज, बीकानेर। शनिवार शाम 5 बजे प्रयागराज महाकुम्भ से 40 दिनों बाद बीकानेर पहुंचे राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से, मॉडर्न मार्केट, रानी बाजार, गंगाशहर बाजार, सुजानदेसर सहित लगभग 15 स्थानों पर हजारों लोगों ने सरजूदास महाराज का स्वागत किया। महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने रामझरोखा कैलाशधाम में प्रवेश करते ही सर्वप्रथम परम पूज्य सियारामजी महाराज व परम पूज्य गुरुदेव रामदासजी महाराज को दंडवत प्रणाम किया।
महाराज के स्वागत में पूरा आश्रम गुलाब के पुष्पों से सजाया गया था। राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज का बीकानेरवासियों द्वारा आभार व्यक्त करना भी वाजिब था, क्योंकि पूरे 40 दिन तक प्रयागराज महाकुम्भ में रोजाना हजारों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन, अल्पाहार व निवास की सुविधा प्रदान की गई थी। खास बात यह है कि बीकानेरवासियों को जब बीकानेर जैसा ही माहौल लगभग एक हजार किमी दूर प्रयागराज महाकुम्भ में रामझरोखा कैलाशधाम द्वारा आयोजित महात्यागीनगर बीकानेर खालसा में मिला तो प्रसन्नता हुई और अब बीकानेर पधारने पर महाराज का स्वागत कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
