क्लैट : 12वीं के बाद देश के शीर्ष विधि विश्वविद्यालयों से इंटिग्रेटेड एलएलबी करने का मौका है। इसके लिए आपके 12वीं में किसी भी विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए यह क्राइटेरिया 40 प्रतिशत अंकों का है। क्लैट ऑनलाइन के लिए आप 31 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। क्लैट की परीक्षा 13 मई 2018 को होगी।

नीट : अगर आप एमबीबीएस, बीडीएस, आयुर्वेद, होम्योपैथ, वेटरेनरी आदि में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 में शामिल होने का मौका है। इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। नीट का आयोजन छह मई को होने जा रहा है। फरवरी तक प्रथम सप्ताह तक नीट की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

आईएसआई : अगर आप 12वीं के बाद सांख्यिकी में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो भारतीय सांख्यिकी संस्थान(आईएसआई) में दाखिले का मौका है। यहां बैचलर ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स और बैचलर ऑफ मैथ्स ऑनर्स में दाखिला ले सकते हैं। दोनों कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं में मैथ्स के साथ ही अनिवार्य तौर पर अंग्रेजी होनी जरूरी है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सात फरवरी से नौ मार्च 2018 तक चलेगी। इसकी प्रवेश परीक्षा 13 मई 2018 को होगी।

एनएलयू दिल्ली : पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। यहां प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं होना जरूरी है। प्रवेश परीक्षा छह मई 2018 को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन सात अप्रैल 2018 तक कर सकते हैं।

एचपी नेट : हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा एचपी नेट का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस प्रवेश परीक्षा से यहां 12वीं के बाद इंटिग्रेटेड बीएएलएलबी कोर्स में दाखिले का मौका मिलेगा। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सात अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 20 मई को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश के लिए 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक पर्याप्त हैं।

जिपमर : अगर आप 12वीं के बाद एमबीबीएस करना चाहते हैं तो नीट के अलावा जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) में भी मौका है। यहां अलग प्रवेश परीक्षा होती है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सात मार्च 2018 से शुरू होकर 13 अप्रैल 2018 तक चलेगी। इसकी प्रवेश परीक्षा तीन जून 2018 को आयोजित होगी।

एम्स : अगर 12वीं के बाद नीट के अलावा एमबीबीएस के विकल्प की तलाश में हैं तो एम्स की प्रवेश परीक्षा भी एक मौका है। इसका नोटिफिकेशन अभी आना बाकी है। जल्द ही इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इस परीक्षा से देशभर के एम्स की 672 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा।

इंजीनियरिंग : अगर आप जेईई मेन के आवेदन से चूक गए हैं तो वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेकभनोलॉजी में भी आवेदन का मौका है। वीआईटीईई 2018 के लिए 28 फरवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा चार अप्रैल 2018 से 15 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित होगी। इसके बाद 25 अप्रैल तक रिजल्ट आ जाएगा।

सीओएमईडीके 2018 : 12वीं के बाद कर्नाटक के 190 इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। इसके लिए 19 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 13 मई को इसकी प्रवेश परीक्षा होगी।