लॉयन न्यूज नेटवर्क। एक अविवाहित युवती के देह शोषण से गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पीडि़ता को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीडि़ता के पर्चा बयान पर श्रीगंगानगर जिले के कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच सीओ सिटी आईपीएस बी आदित्य कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता 27 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयानों में पदमपुर तहसील के एक गांव निवासी युवक पर देह शोषण के आरोप लगाए हैं। पीडि़ता के अनुसार उसकी आरोपी युवक से करीब पांच साल पहले इंस्टाग्राम पर चैटिंग होती थी। फिर दोनों में फोन पर बात होने लगी और दोस्ती हो गई। इसी दौरान लॉकडाउन लग गया। लॉकडाउन के बाद पीडि़ता श्रीगंगानगर में एक शोरूम में नौकरी करने लग गई। तब आरोपी पीडि़ता से मिलने आता था। आरोपी ने पीडि़ता से शादी करने का प्रस्ताव रखा, पीडि़ता ने इसे स्वीकार कर लिया। आरोपी प्राइवेट टेक्सी गाड़ी चलाता है। पीडि़ता ने दो साल बाद नौकरी छोड़ दी और घर पर ही रहने लग गई। आरोपी से फोन पर लगातार बातें होती थीं। आरोपी ने मई 2024 के आखिर में पीडि़ता को मिलने को बुलाया। पीडि़ता बस स्टैंड के निकट पहुंची तो आरोपी उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर एक कमरे में ले गया। शादी करने का झांसा देकर उससे अनैतिक संबंध बनाए। जल्दी ही शादी करने का कहकर वह उसे वापस बस स्टैंड के निकट ही छोड़ गया। इसके बाद वह शादी करने की बात कहता रहा लेकिन शादी नहीं की।