सड़क किनारे खड़े परिवार को कार ने मारी टक्कर, तीन घायल
तेज गति व लापरवाही से हुआ हादसा
लॉयन न्यूज, बीकानेर। तेज गति व लापरवाही के चलाने के कारण एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े पति-पत्नी व बेटी को टक्कर मार दी। मामले में पुलिस कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव निवासी बस्तु देवी पत्नी विजय कुमार बिश्नोई ने जसरासर थाना में लिखित परिवाद दिया किया काकड़ा निवासी आशीष पुत्र नथमल ने तेज गति व लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क किनारे खड़े परिवादिया के पुत्र, पुत्रवधु व पौत्री को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों को चोटें आई है।
पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच जसरासर थाना के हैड कांस्टेबल भंवरलाल को सौंपी गई है।