पुरा गिरोह गैंग बनाकर करता हैं यह काम
लॉयन न्यूज,बीकानेर।
सोशल मीडिया और ओएलएक्स के जरिए ठगी करने वाली एक अन्तर्राजीय गैंग को पकडऩे में भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में पर्दाफाश किया। पुलिस ने फेसबुक और ओएलएक्स के जरिए ठगी करने वाले गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। यह गैंग खुद को आर्मी का अफसर बताकर दुपहिया, चौपहिया वाहन सहित अन्य सामान बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे। भरतपुर एसपी ने बताया कि ठगों के पास से 22 मोबाइल, 29 फर्जी आर्मी गेट के पास,एक कार, 6 एटीएम कार्ड, 27 बैंक पासबुक, 5 चैकबुक, 6 लाख रुपए की नगदी बरामद किये हैं।

 

एसपी ने बताया कि ये शातिर बदमाश फेसबुक और ओएलएक्स के माध्यम से लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। जो कि ओएलएक्स पर सामान खरीदने व बेचने के नाम पर लोगों को ठगा करते थे। ग्राहक को झांसे में लेने के लिए किसी आर्मी के कर्मचारी/अधिकारी का बावर्दी फोटो, सैन्य ग्रुप फोटो हथियार सहित, कैंटीन कार्ड व आर्मी का परिचय पत्र डाल देते थे। जिन मोबाइल का इस्तेमाल यह लोग कर रहे थे वह सब नम्बर फर्जी पते व पहचान से एक्टीवेट कराते थे। यहां तक जिन खातों में यह ठगी की राशि का ट्रांसफर करते थे उसको भी ठगी की राशि की 20 प्रतिशत राशि देकर 80 प्रतिशत खुद रख लेते थे।

 

बदमाश खुद को आर्मी का अफसर बताकर लोगों को गाड़ी और बाकी सामान बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे। इसमें बदमाशों द्वारा फेसबुक और ओएलएक्स के जरिए लोगों से संपर्क किया जाता था। सामान बेचने के नाम पर अलग-अलग लिंक के जरिए उनके खातों से पैसे निकाल लिए जाते थे। अब तक यह करोड़ो रूपये की ठगी कर चुके हैं।

एसपी ने बताया कि गैंग के सदस्यों ने उड़ीसा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आसाम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली समेत 14 राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाया था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से वसीम खान, सपात खान, साहिल, अजुररूदीन, अली मोहम्मद निवासी अलघानी थाना सीकरी भरतपुर व साहिद अफरीदी लक्ष्मण गढ़ अलवर व साहिब निवासी थाना पलवल शामिल है।एसपी बताया है कि गिरफ्तार बदमाशो की जानकारी सभी 14 राज्यों की पुलिस को भेजी जाएगी। जिससे इनकी वहां पर दर्ज मुकदमो में भी गिरफ्तारी हो सके। पूछताछ में इन बदमाशों से और भी कई बड़ी वादातों से पर्दा उठने की संभावना है।