लॉयन न्यूज नेटवर्क। तुर्किये में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। झटके राजधानी अंकारा, नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में महसूस किए गए। इसके अलावा सीरिया, लेबनान और इजराइल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि तुर्किये में अब तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से 5 लोगों की मौत ओस्मानिए शहर में हुई। सेनलुइर्फा शहर में 12 लोग मारे गए हैं। इन 2 शहरों में 50 इमारतें ढह गईं। वहीं, सीरिया में 42 लोग मारे गए हैं।