लॉयन न्यूज, अजमेर/बीकानेर। अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में 9 साल पहले 600 ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर 4 लाख रुपए हड़पने के मामले में फरार चले रहे चार आरोपी में से एक 5 हजार के ईनामी आरोपी को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीकानेर में आरओ मेंटेनेंस का काम कर रहा था। चारों आरोपियों के पते पुलिस जांच में फर्जी निकले और ऐसे में ये पुलिस गिरफ्त से दूर रहे। अब एक के पकड़े जाने से तीनों अन्य साथी भी पकड़े जाने की उम्मीद है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

पुलिस के अनुसार, 8 फरवरी 2012 को चापानेरी निवासी ताराचंद ने भिनाय थाने में मामला दर्ज करवाया कि विद्यानगर जयपुर निवासी योगेश कुमार सोनी, संजय नगर अजमेर रोड जयपुर निवासी रामचरण विजय, संजय नगर कच्ची बस्ती अजमेर रोड जयपुर निवासी ब्रह्म कुमार व जॉन्स गंज अजमेर निवासी अजय सोनी ने सुख समृद्धि ट्रेडमार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से करीबन 600 ग्रामीणों से कमीशन देने के नाम पर 660 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 4 लाख रुपए हड़प लिए। इन आरोपियों ने धोखा देकर रकम हड़पने की नीयत से झूठे झांसे व कमीशन का लालच देकर भोले-भाले ग्रामीणों से रकम प्राप्त कर ली।

 

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इन पतों पर पता किया तो सबके पते फर्जी निकले। इस पर पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की। मुखबिर के जरिए अजमेर जिला विशेष पुलिस टीम को सूचना मिली कि अजमेर जिले का इनामी अपराधी योगेश कुमार सोनी, जो 9 वर्षों से फरार चल रहा है, वह बीकानेर में आरओ मेंटेनेंस का काम कर रहा है। जिस पर डीएसटी टीम ने आरोपी को बीकानेर से दस्तयाब कर भिनाय थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस आरोपियों से उसके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए ईनाम भी घोषित कर रखा है।