250 वैज्ञानिक आ रहे हैं बीकानेर, जानकर आपको होगी खुशी
– डूंगर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम व कार्यशाला की तैयारी पूर्ण
लॉयन न्यूज़, बीकानेर । डूंगर महाविद्यालय बीकानेर रायल सोसाइटी आफ कैमिस्ट्री लंदन एवं ग्रीन कैमिस्ट्री नेटवर्क सेंटर दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 15-17 अक्टूबर 2018 को रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित किये जाने वाले अतंरराष्ट्रीय सिम्पोजियम व वर्कशाप की तैयारियों के सिलसिले में रसायन विभाग में प्राचार्य डा. सतीश कौशिक की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।
डॉ. कौशिक ने बताया कि ग्रीन कैमिस्ट्री व ट्रैक्नोलोजी विषय पर होने वाली इस अर्तराष्ट्रीय कार्यशाला व सिम्पोजियम की तैयारिया लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम के आरम्भिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रायल सोसाइटी कैमिस्ट्री के प्रोफेसर राकेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि टैक्नोलोजी मिशन इंडिया के प्रभारी डा. संजय वाजपेयी होगें एवं अध्यक्षता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भगीरथ सिंह करेंगे। तीन दिन की कार्यशाला में 250 से अधिक वैज्ञानिक भाग लेंगे एवं इसमे प्रथम बार ई- सिम्पोजियम के अंर्तगत सात देशों अमेरिका, अर्जेटीना, हंगरी, मारीशस, स्काटलैंड, कैनाडा व आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डा. ऊमा राठौड, डा. एस. एन जाटोलिया, डा. राजा राम एवं सह संयोजक डा. एस के. वर्मा व डा. एम के. यादव है।
चैयरमैन डा. आर एस वर्मा, एवं को चैयर पर्सन डा. एच.पी. यादव, डा. सुषमा जैन एवं डा. मृदुला भटनागर हैं तथा डा.सुरूचि गुप्ता, डा. अनिल गुप्ता एवं डा. एच एस भंडारी कोषाध्यक्ष हैं। आयोजन सचिव डा. राजा राम व डा. एस.एन जाटोलिया के अनुसार बाहर से आने वाले 150 से अधिक प्रतिभागियों के रहने आदि एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, एव आर सी सी, गल्र्स हॉस्टल सहित कई होटलों में भी व्यवस्था की गई है। चेयरमेन डा. आर एस वर्मा के अनुसार आई आई टी मुंबई से प्रोफेसर ईरीश एन नंबूथीरी आई आई टी दिल्ली से प्रोफेसर एन डी कुरूर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. अशोक प्रसाद, डा. आर के शर्मा टेरी के निदेशक डा. आलोक आधोलिया, सूरत प्रोफेसर के आर देसाई, जयपुर से प्रोफेसर अंशु डांडिया, प्रोफेसर आई के शर्मां के साथ स्काईप के जरिए अमेरिका के प्रोफेसर बी.सी.दास जापान के प्रोफेसर टाकोसिरा एकटिप्सु, हंगरी के प्रोफेसर जार्ज केजिलवीच, अर्जेन्टीना के प्रोफेसर इगनिसिया रिंगटोल, इण्डोनिषया के प्रोफेसर मुरीश, मैक्डोनिया के प्रोफेसर बुर्जर एच दर्मिशी के अलावा 32 पत्र वाचन एवं 180 पोस्टर प्रदर्शन सिम्पोजियम व अंतर राष्ट्रीय उपकरण कम्पनी पर्किंन एल्मर तथा ग्रीन कैमेस्ट्रिी नेटवर्क सेंटर दिल्ली द्वारा प्रयोगों का प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण रहेगा।
प्लास्टिक एक राक्षसी गाथा फिल्मों सहित 6 अन्य फिल्मों का होगा प्रदर्शन
सिम्पोजियम की आयोजन सचिव डा. ऊमा राठौड़ के अनुसार यह प्रथम सिम्पोजियम है जिसमें कीनोट एड्रस, आमंत्रित व्याख्यान, पत्र वाचन एवं पोस्टर प्रदर्शन के साथ – साथ सांइस फिल्म व वीडियो का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जी सी आर सी द्वार निर्मित अब्दुल शाहिल द्वारा निर्देशित ”कचौरीÓ करिश्मा सांखला द्वारा निर्देशित प्लास्टिक एक राक्षसी गाथा फिल्मों सहित 6 अन्य फिल्मों का प्रदर्शन होगा साथ ही डा. एच एस. भंडारी व डा. एस. के वर्मा के मार्गदर्शन में काजल चारण द्वारा निर्देशित मालीक्यूलर माडल का प्रदर्शन 17 अक्टूबर का किया जायेगा।
प्राचार्य ने 30 सदस्यीय समिति का किया गठन, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित को सौंपा मीडिया प्रभार का कार्य
प्राचार्य डा. कौशिक ने कार्य व्यवस्था सुचारू करने हेतू 30 सदस्यीय समिति का निर्माण किया है। मीडिया प्रभार का कार्य डा. राजेन्द्र पुरोहित को सौंपा गया है। स्वागत समिति में डा. रवीन्द्र मंगल, डा. जी.पी. सिंह, डा. शालिनी मूलचंदानी, डा. आर एस वर्मा, डा. मीरा श्री वास्तव, डा. बी.एल शर्मा, डा. सुषमा जैन व डा. अनिल गुप्ता शामिल है।