साइड स्टोरी – रोशन बाफना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर युवती दुष्कर्म हत्या कांड तेरह कागजी शेरों व किसी की बर्थडेट यानी जन्मतारीख के ईर्दगिर्द उलझ कर रह गया है। न्याय की मांग को लेकर हुए हंगामे के बाद मांगे मानते हुए भले ही मुख्यमंत्री के आदेश से बीकानेर आए सीआईडी सीबी के डीआईजी ने तेरह पुलिस अधिकारियों की टीम गठित करवा दी हो, लेकिन साइड स्टोरी कुछ और ही है। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले के कृष्ण वही है जो टीम गठित करने से पहले थे। तो सवाल यह है कि बदला क्या है? सूत्रों के मुताबिक 13 अधिकारियों की टीम के ज्यादातर शेर कृष्ण से नाराज भी है। मामले में अब तक सुमेर सिंह सहित ब्रजपाल, मोहित विश्रोई व सूर्या जोशी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से एक पर गुरूवार को ही रिमांड ले लिया गया था तो पहले तीन आरोपियों पर दूसरी बार रिमांड लिया गया है। सूत्रों के हवाल साइड स्टोरी यह भी है कि एक आरोपी की बर्थडेट यानी जन्मतारीख में बड़ा राज छिपा है। उल्लेखनीय है कि जांच टीम में अन्य अफसर हर बार कुछ ना कुछ कहकर किनारा कर लेते हैं। ज्ञात रहे कि इस टीम में एसपी, एएसपी, तीन डीवाईएसपी, सीआई से लेकर सिपाही तक सब है मगर जांच में शामिल नहीं हैं। पुलिसिया सूत्र बताते हैं कि अब तक कई तरह की जांच करवाई जाएगी। इस पूरे प्रकरण में कई पेच नजर आ रहे हैं, हालांकि पेच मामले में हैं या कहीं और, यह कहना मुश्किल है।