महात्मा लाली माई पार्क में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
लॉयन न्यूज बीकानेर। योगाचार्य डॉ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के द्वारा स्थानीय महात्मा लाली माई पार्क में एक माह का विशेष योग प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। योग शिविर में 7 वर्ष से 70 वर्ष आयु वर्ग के प्रशिक्षणार्थी यौगिक योग गुरू भुवनेश पुरोहित द्वारा यौगिक क्रियाएं सीख रहे हैं।
शिविर में सूक्ष्म क्रियाएं, खड़े होकर व बैठकर करने वाले आसन, अनुलोम विलोम व भ्रामरी का अभ्यास करवाया जा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के लिये अलग अलग तरह के आसन, उनसे होने वाले फायदों के बारे में भी प्रशीक्ष्णार्थियों को अवगत करवाया जाता है।
योग शिविर के आयोजन के साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरणविद् श्री भुवनेश यादव द्वारा शिविर में आये सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के पौधे नि:शुल्क प्रदान किये गये। चित्रकार मोना सरदार डूडी द्वारा बच्चो के चेहरे पर पौघों के चित्र बनाकर सभी से पर्यावरण के संवर्धन की बात कही। फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता द्वारा बच्चों के मनमोहक फोटो लिये तथा उन्हें योग की महत्ता बताई।
अतिथि के रूप में बोलते हुए शिक्षा विभाग से आये अनिल बोड़ा ने सभी योग साधकों को योग को अपनाकर अपना लक्ष्य निर्धारण कर जीवन में आगे बढऩे की सलाह दी। उन्होंने बच्चों
शिविर में नन्दकिशोर चाण्डक, एस एन व्यास, राधाकिशन किराडू, परी, निकीता, खुशी, प्रिया, स्वाति, विजयलक्ष्मी, सरला आदि उपस्थित रहे।