लॉयन न्यूज नेटवर्क। नागौर में राजस्व पटवारी 2 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने मामले में सत्यापन होने के बाद सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर बड़ी खाटू में यह कार्रवाई की गई।

बड़ी खाटू में पोस्टेड पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल को ट्रैप कर एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर सहित अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की नागौर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी।

शिकायत में परिवादी ने कहा कि उसकी क्रयशुदा जमीन का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवार हलका खाटू कलां (बड़ी खाटू), तहसील जायल में पोस्टेड पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल ने परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

इस पर एसीबी अजमेर के उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी नागौर इकाई के पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद उनकी टीम द्वारा ट्रैप एक्शन करते हुए बड़ी खाटू हाल खाटू कलां रहने वाले ओमप्रकाश मेघवाल पुत्र धर्माराम को परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू की जाएगी।