https://youtu.be/cQDwSCTeCmk?feature=shared

लॉयन न्यूज, बीकानेर। गजनेर रोड कल्ला पेट्रोल पंप के पास निशान कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट में दो-तीन जनों को चोटें आई है, जिन्होंने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचकर अपना इलाज करवाया। इस मारपीट का सीसीवीटी फुटैज भी सामने आया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि मारपीट करने वाले लोग कौन थे और क्यों मारपीट की गई?