ऐश्वर्या राय बच्चन ने अकेले सेलिब्रेट किया बेटी आराध्या का बर्थडे, तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल
लॉयन न्यूज, बीकानेर। तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या का बर्थडे अकेले ही सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने बेटी को 13 साल की हो जाने पर बधाई दी है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेटी के साथ अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करती दिखी हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में बच्चन परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया। यहां तक कि आराध्या के पिता अभिषेक बच्चन भी नहीं दिखे। इससे तलाक की खबरों ने और तूल पकड़ लिया है। बता दें, आराध्या बीते 16 नवंबर को ही 13 साल की हो गई थीं, लेकिन ऐश्वर्या ने 21 नवंबर को यानी पिता की बर्थ एनिवर्सरी के दिन बेटी के लिए बर्थडे पोस्ट किया।