सांसद बेनीवाल और सीएम भजनलाल शर्मा के समर्थकों के बीच वार-पलटवार, चलाया जा रहा ट्रैंड, जानें क्या है मामला





लॉयन न्यूज नेटवर्क। सांसद हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं को जयपुर में सरकारी बंगले और विधायक आवास खाली करने का नोटिस के बाद सियासी हलचल पैदा हो गई है। आदेश के अनुसार उन्हें 11 जुलाई तक आवास खाली करना होगा। इसके बाद हनुमान बेनीवाल समर्थक ट्विटर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ ट्रेंड चला रहे हैं। इसके जवाब में भजनलाल समर्थक भी ट्विटर पर उनके बचाव में आ गए। अब ये विवाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस में बेनीवाल विरोधी सभी नेता एक जुट हो रहे हैं।
दरअसल, बेनीवाल को 2023 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा के सामने फ्लैट आवंटित हुआ था, 2024 में वे सांसद बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने फ्लैट खाली नहीं किया। अब उन्हें नोटिस मिला है। जालूपुरा में उनके भाई नारायण बेनीवाल और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे पुखराज गर्ग को विधायक रहते बंगले आवंटित हुए, लेकिन नारायण बेनीवाल ने उन्हें खाली नहीं किया। पुखराज गर्ग आरएलपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल दोनों विधायक नहीं हैं। जो व्यक्ति विधायक नहीं है, उसे बंगला नहीं मिल सकता।
बेनीवाल समर्थकों और मुख्यमंत्री समर्थकों के बीच वार-पलटवार
हनुमान बेनीवाल के बिजली कनेक्शन और बंगले खाली करवाने के नोटिस के बाद सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है। बेनीवाल समर्थकोंं ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर, मुख्यमंत्री समर्थकों ने भी पलटवार किया है। रात को बेनीवाल समर्थकों ने मुख्यमंत्री को हटाने का ट्रेंड चलाया तो मुख्यमंत्री समर्थक भी जवाब में उतरे और उन्होंने राजस्थान विथ भजनलाल शर्मा को ट्रेंड करवाया।
विरोधी हुए एकजुट
हनुमान बेनीवाल बीजेपी और कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेताओं के खिलाफ मुखर होकर बयानबाजी करते हैं। मौजूदा घटनाक्रम में बीजेपी, कांग्रेस के सभी बेनीवाल विरोधी नेता एकजुट हो रहे हैंं।