[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
September 04, 2024


12 वर्षीय बालक रिवॉल्वर लेकर पहुंचा स्कूल, दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज





सदर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
लॉॅयन न्यूज, बीकानेर। निजी स्कूल का 12 वर्षीय छात्र रिवॉल्वर लेकर स्कूल पहुंच गया। बच्चों के शिकायत करने पर जब अध्यापकों द्वारा छात्र के बैग की तलाशी ली गई तो रिवॉल्वर मिलने पर स्कूल में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय का है जहां एक निजी स्कूल का 12 वर्षीय छात्र अपने स्कूल बैग में अपने दादा का लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर स्कूल पहुंच गया। जहां बच्चों ने आपस में रिवॉल्वर देखकर छात्र की शिकायत अध्यापक से कर दी। जिसके बाद मामले में पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने प्रकरण में लाइसेंसधारी की लापरवाही मानते हुए छात्र के दादा को गिरफ्तार किया है। रिवॉल्वर का लाइसेंस छात्र के दादा के नाम पर ही था।