नहर में 100 फीट का आया कटाव, पानी की बारी हुई प्रभावित, देखें वीडियो



लॉयन न्यूज बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र की KHM नहर की RD14 के पास करीब 100 फीट कटाव आने से आप पास क्षेत्र के खेतो में पानी भर गया। जिससे दर्जनों किसानों की पानी की बारी पिट गई। जानकारी के अनुसार नहर में लिकेज होने की वजह से 100 फीट का कटाव आ गया। आसपास के किसान मौके पर पहुंच सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। विभागीय द्वारा नहर को बांधने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वही किसानों ने सिंचाई विभाग से मांग है कि नहर टूटने के कारण जिन किसानों की बारियां पीटी है उन किसानों को अतिरिक्त सिंचाई पानी देकर उनके नुकसान की भरपाई की जाए।
