भाई भाई बने बैरी, तान दी एक दुसरे पर तलवार





पाली। रोहट थाना क्षेत्र के बागडिय़ा गांव मेें रविवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में बच्चों की बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई, जिसमेें करीब 9 लोग घायल हो गए। एक को जोधपुर रैफर किया है। थानाधिकारी तेजूसिंह ने बताया कि बागडिया गांव में कालू व शिवाराम दोनों चचेरे भाई हैं। दिन में इनके बच्चे चाडो का ढाणा पर गायों को पानी पिला रहे थे कि आपस में कहासुनी हो गई। इस कहासूनी की बात बच्चों ने घर पर आकर बताई तो कालू के परिवार व शिवाराम का परिवार में मारपीट हो गई। आपसी मारपीट में प्रथम पक्ष में पप्पुराम पुत्र कालूराम गुर्जर, धन्नाराम पुत्र कालूराम गुर्जर, रमेश पुत्र मांगीलाल गुर्जर, शिवलाल पुत्र कालूराम गुर्जर वहीं दूसरे पक्ष में गोलूराम पुत्र सुखदेव गुर्जर, रामलाल पुत्र सुखदेव, सतुराम पुत्र कालूराम, कालूराम पुत्र मानाराम, कमलेश पुत्र कालूराम घायल हो गए। सभी घायलों को बांगड़ अस्पताल लाया गया। शिवलाल पुत्र कालूराम की हालत गंभीर होने से जोधपुर रैफर किया गया। थानाधिकारी तेजूसिंह मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे।
