शहर में बुधवार रात प्रमुख पुलिस चौकियों के बंद मिलने और ड्यूटी से पुलिसकर्मियों के नदारद मिलने के मामले में पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है।

भरतपुर. ।  शहर में बुधवार रात प्रमुख पुलिस चौकियों के बंद मिलने और ड्यूटी से पुलिसकर्मियों के नदारद मिलने के मामले में पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है।प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतलाल मीना ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाह मिले पुलिसकर्मियों की जांच करा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चौकियों पर स्टॉफ की कमी है, जिससे पुलिसकर्मियों पर कार्य का अतिरिक्त भार है।गौरतलब रहे कि पत्रिका ने बुधवार रात 9.44 बजे से 11 बजे तक शहर की पुलिस चौकियों के हालतों की पड़ताल की। इसको को पत्रिका ने शुक्रवार को रात 10 बजे ही सो जाती है लोहागढ़ पुलिस! शीर्षक से समाचार किया था।ज्ञात रहे कि पड़ताल के दौरान कुछ चौकियों पर स्टॉफ नदारद था, तो कोई गेट बंद अंदर कूलर की ठण्डी हवा में सोता मिला। वहीं, हाई-वे की चौकी पर तैनात स्टॉफ जुगाड़ करते दिखा।