लाडनूं। नागौर पुलिस ने आनंदपाल घर पर निगरानी रखने के लिए सिपाही तैनात किए थे। लाडनूं थानाधिकारी ने बताया कि चार-पांच दिन पहले ही राउंड द क्लॉक तीन कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन मीडिया के लोग जब आनंदपाल के घर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। आनंदपाल की मां से मीडिया की
बातचीत की खबर सुनकर पुलिस मुख्यालय तक में खलबली मच गई। डीडवाना एएसपी ने शनिवार को लाडनूं पहुंचकर इस मामले की पूरी जानकारी ली। जानकारी में आया कि जब मीडिया के लोग आनंदपाल के घर पहुंचे, उस समय वहां पुलिस का कोई सिपाही नहीं था। इसे गंभीरता से लेते हुए नागौर पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है।