– ग्रामीणो ने सियासर के युवा सरपंच ईशाक खान नायच जताया प्रशासनिक अधिकारियों का आभार
लॉयन न्यूज़, खाजूवाला। ग्राम पंचायत सियासर चौगान में गुरुवार को राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में खाजूवाला एसडीएम रमेश देव, राजस्व तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई व बीडीओं शीला देवी सोनी सहित संबंधित 15 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सियासर चौगान सरपंच ईशाक खान नायच द्वारा ग्रामीणो व युवाओं की अलग-अलग परेशानियों को लेकर कैंप में एसडीएम रमेश देव व तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई को अवगत करवाया गया। उन्होंने 60 वर्ष पुरानी समस्याओ का हल निकालते हुए सियासर चौगान के युवाओं को खेल के लिए मैदान व ग्रामीणो को आबादी भूमि सहित श्मशान भूमि के लिए जमीन आंवटित कर राहत दी।

 

तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई ने बताया कि युवाओं को खेल मैदान के लिए 11 बीघा, आबादी भूमि के लिए 24. 16 बीघा भूमि व श्मशान भूमि के लिए 11. 16 बीघा जमीन दी गई हैं। इसके अलावा कैंप में 4 खातेदारी सहित कुल 533 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं एसडीएम रमेश देव व तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई का आभार जताते हुए बोले वास्तव में खाजूवाला के प्रशासनिक अधिकारी स्ष्ठरू रमेश देव व तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई ने अच्छा कदम उठाया हैं। वहीं ग्रामीण भंवरलाल बोले प्रशासन के अधिकारियों ने 60 वर्ष पुरानी समस्या हल करते हुए हिंदू समाज को श्मशान के लिए जमीन दी जिन्हें पहले काफी परेशानियों का सामना करते हुए दूर-दराज जाना पड़ता था।

 

अब वे परिवार-गांव में ही जमीन मिलने पर परेशान नही होना पड़ेगा। इस दौरान कैंप में सियासर चौगान सरपंच ईशाक खान नायच, उपसरपंच ख़लील खान पडि़हार, समाजसेवी मक़बूल अहमद नायच, सियासर व्यवस्थापक यूसुफ खान, पटवारी जुगल किशोर शर्मा, हेतराम, गिरदावर मानवेंद्र सिंह, गोपीराम शर्मा, भंवरलाल, हाजी यूसुफ, जावेद नायच सहित बड़ी सख्यां में ग्रामीण मौजूद रहे।